रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव नवरंग के दूसरे दिन छात्राओं ने आदिवासी और लोक नृत्य से समां बांध दिया. वहीं फाइन आर्ट के प्रत्येक इवेंट में छात्राओं का हुनर दिखा. कॉलेज की सांस्कृतिक समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. आयोजन में डॉ रत्ना सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ पूनम धान, रिया डे, सोनी कुमारी, डॉ शैलजा बाला, डॉ नीलिमा प्रभा सुरीन ने सहयोग किया. वहीं फाइन आर्ट कैटेगरी में कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में छात्राओं ने हिस्सा लिया. आयोजन में डॉ पुष्पा सिंह, डॉ सीमा प्रसाद, डॉ प्रीति दीपिका मिंज, डॉ डॉली कुमारी, सुरभि तिग्गा, डॉ सविता मुंडा, रीता कुमारी ने सहयोग किया. क्विज, इलोक्यूशन और डिबेट का भी आयोजन किया गया. इस दौरान प्राचार्या डॉ सुप्रिया, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विनीता सिंह, डॉ कुमारी स्वर्णिम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं.
एनिमल स्ट्रक्चर थीम पर क्ले मॉडलिंग, भ्रष्टाचार थीम पर कार्टूनिंग प्रतियोगिता हुई
महोत्सव में एनिमल स्ट्रक्चर थीम पर क्ले मॉडलिंग, भ्रष्टाचार थीम पर कार्टूनिंग, प्रकृति पर आधारित ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स, फैमिली फेस या फ्लावर वास पर आधारित कोलाज तथा कॉलेज पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई. भूगोल विभाग की छात्राओं ने कुड़ुख भाषा में एका डहरे कलोत भैया लालू रे…, और इतिहास विभाग की छात्राओं ने पंजाबी गीत कुड़ी हुई मुटियार और बांके श्रृंगार….पर मनमोहक नृत्य किये. बांग्ला भाषा में छात्राओं ने बोसंतो बहिलो सखी…., नागपुरी भाषा में बेला उगी ला…. और टीआरएल की छात्राओं ने कुड़ुख भाषा में जंबू जगरेंती बार आ लागेन आयो मां…पर नृत्य की प्रस्तुति दी.आज समापन में वीसी रहेंगे
युवा महोत्सव के समापन समारोह में 10 जनवरी को विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है