23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बन डीसी ने बच्चों को पढ़ाया, होमवर्क से जुड़े पूछे सवाल

टोटो स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू उवि का किया दौरा

गुमला. गुमला जिले में शिक्षा को नया आयाम देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर संचालित शिक्षा कर भेंट गतिविधि के तहत शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश जारी है. इस पहल के तहत वरीय अधिकारी व पुलिस कर्मी नियमित रूप से जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों का दौरा कर बच्चों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं और उनकी कक्षा लेने के साथ ही परीक्षा की तैयारी को लेकर कई आवश्यक टिप्स दे रहे हैं. इस क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को सदर प्रखंड अंतर्गत टोटो स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू उवि का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की. इसमें उपायुक्त ने हाल ही में आयोजित परीक्षा के अंकों का विश्लेषण करते हुए पाया कि अंग्रेजी व गणित विषयों में सुधार की जरूरत है. इस पर उपायुक्त ने जिले के श्रेष्ठ अंग्रेजी शिक्षकों को विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं लेने के निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने बच्चों के हॉलिडे होमवर्क की भी समीक्षा की और जिन बच्चों ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, उन्हें सोमवार तक का समय दिया. उपायुक्त ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्वयं कक्षा में पढ़ाया और उनके होमवर्क से जुड़े प्रश्न पूछे. उपायुक्त ने पिछली बार की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ायी. उपायुक्त ने 11 जनवरी को विद्यालय में अभिभावकों व शिक्षकों की आयोजित बैठक में सभी अभिभावकों से शामिल होने की अपील की. कहा कि बैठक में शामिल हो और बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करें. शिक्षा कर भेंट गतिविधि जैसे प्रयासों से जिले में शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा.

सिविल सर्जन ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद

गुमला. गुमला के पांच टीबी मरीजों को सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने गोद लिया है. इन पांचों मरीजों की जिंदगी बचाने व उनके इलाज का पूरा खर्च सिविल सर्जन उठायेंगे. इन पांचों मरीजों की मदद के लिए सिविल सर्जन ने गुरुवार को एकरारनामा पत्र भी भरा. मरीजों को उनके पोषण की सहायता प्रदान करने की जिम्मेवारी ली है, जिसमें दो किलो चना, दाल अरहर, मसूर, मूंग, चना तीन किलोग्राम, गुड एक किलो, मूंगफली एक किलो, तेल सरसों व सोयाबीन तेल एक किलोग्राम प्रत्येक टीबी मरीज को हर महीने उपलब्ध करायेंगे. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि सिविल सर्जन ने टीबी मरीजों को गोद लेकर एक अच्छी पहल की है. इससे समाज में एक बेहतर संदेश जायेगा. साथ ही मरीजों को जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने गुरुवार को पांच टीवी मरीजों को गोद लिया है. मौके पर डीएस डॉ अनुपम किशोर, डॉ विजय कुमार, डॉ गणेश राम, विनय कुमार गुप्ता, प्रमोद साहू, रमेश पांडेय आदि मौजूद थे.

चेंबर चुनाव: अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के आम चुनाव सत्र 2025 के लिए चेंबर कार्यालय में मुख्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी के समक्ष गुरुवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी ने बताया कि आठ जनवरी को अपराह्न तीन से पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन हुई. इसमें बुधवार को 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. वहीं गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन तय था. उसमें पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. इस तरह चुनावी मैदान में 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमे कई निर्दलीय प्रत्याशी के नाम भी शामिल हैं, जिनमें सोनू एचडी अभिषेक कुमार, शंकर लाल साहू, संजीव शर्मा, बाबू गुडलक योगेश शर्मा के नाम हैं. महिला उम्मीदवार के रूप में ज्योति कुमारी ने भी अपना नामांकन पत्र भरा है. गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण गुमला शहरी क्षेत्र में मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव के लिए व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एनाउंसमेंट भी करवाया गया. वहीं अब तक नामांकन करने वालों में दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पंकज खंडेलवाल, प्रतीक कुमार अग्रवाल सोनू, प्रणय कुमार साहू (बिट्टू), राहुल केशरी, अनिकेत कुमार, सोनी देवी, नीरज कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, अभिजीत कुमार जयासवाल (रॉकी), गुरमीत सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, गुन्नू शर्मा, अमित मंत्री गोलू, मुनि लाल साहू, रितेश कुमार गुप्ता, मो इम्तियाज, बबलू वर्मा, अमित मंत्री के नाम शामिल हैं. चुनावी अधिसूचना के अनुसार 10 जनवरी को अपराह्न 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव के लिए वैद्य उम्मीदवारों के नाम साफ हो जायेगा. मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कसेरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें