19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह

प्रतिनिधि, रामगढ़ गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, रामगढ़ के प्रधान पद (सत्र 2024-27) के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. मतदान व मतगणना की प्रकिया गुरुद्वारा परिसर में पूरी की गयी. मतदान गुरुवार प्रात: नौ बजे से शुरू होकर दिन के तीन बजे तक हुआ. साढे़ तीन बजे से मतगणना शुरू हुई. पहला मतदान जगजीत सिंह सोनी व प्रीतलाल सिंह छाबड़ा ने दिया. अंतिम मतदान चुनाव कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चमन ने किया. गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा परिसर में सुबह से ही चुनाव को लेकर गहमागहमी रही. मतगणना के बाद कमेटी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की : मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चमन, चुनाव कमेटी के सदस्य गुरप्रीत सिंह चाना, हरमिंदर सिंह जॉली व कंवलजीत सिंह लांबा ने परिणाम की घोषणा की. कमेटी ने बताया कि प्रधान के पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ. चुनाव में मतदाताओं की संख्या 412 थी. इसमें से 352 लोगों ने मतदान किया. तीन वोट को रद्द किया गया. इसमें परमिंदर सिंह जस्सल उर्फ पप्पू जस्सल को 114 व परमिंदर सिंह कालरा उर्फ जानू कालरा को 235 वोट मिले. परमिंदर सिंह कालरा गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा रामगढ़ के प्रधान (सत्र 2024-27) चुने गये. शुक्रवार को विजयी उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. काम किया है आगे और काम करेंगे : परमिंदर सिंह : विजयी उम्मीदवार परमिंदर सिंह कालरा उर्फ जानू कालरा ने कहा कि सिख संगत ने एक बार फिर से सेवा करने का अवसर हमें दिया है. नये सत्र में बेहतर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगत के लिए काम किया है आगे और बेहतर काम करेंगे. समाज के लिए हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. समाज ने जिस विश्वास से हमें सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें