डोभी. अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की जमीन का सीमांकन करने के लिए गुरुवार को चार अमीन मसौंधा गांव के पास पहुंचे. खेत में मापी करके जैसे ही जमीन में खूंटा लगाने का प्रयास किया, ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को अमीन ने दी. ग्रामीणों का कहना है कि बगैर मुआवजा दिये सरकार उनकी जमीन का सीमांकन करा रही है. मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय दौड़ते रहते हैं, पर कोई सुनने वाला नहीं है. ग्रामीणों के बीच मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार को लोगों ने आरोप लगाया कि खरांटी पंचायत के राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही काम करते हैं. उनके साथ एक दलाल भी है. राजस्व कर्मचारी कार्यालय में नहीं बुलाकर अपने आवास पर बुलाते हैं और मुआवजा दिलवाने के नाम पर मुआवजा राशि से पांच से 10 प्रतिशत तक की वसूली करते हैं, उसके बाद किसानों का काम करते हैं. राजस्व कर्मचारी के खिलाफ अंचल अधिकारी को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनायी. ग्रामीण सरयू यादव, शंकर यादव व लखन यादव ने कहा कि बगैर जमीन का मुआवजा मिले काम नहीं होने देंगे. जोलाह टोली के सड़क को बंद नहीं करने दिया जायेगा. खरांटी पंचायत के राजस्व कर्मचारी को पंचायत के एक-एक किसान को वसूली गयी नाजायज राशि को वापस करना होगा अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करेंगे. लोगों ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा किसानों से जमीन की एलपीसी बनाने, जमीन का ऑनलाइन चढ़ाने, जमीन का सत्यापन करने, परवाना का सत्यापन करने के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की गयी है. गौरतलब है कि सीमांकन के लिए विभिन्न अंचलों से तीन अमीन और एक बियाडा के अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त अमीन नीरज, अमित, अंकित और दीपक ने बताया कि जैसे ही काम शुरू किया गया, ग्रामीण उग्र हो गये और कार्य बंद करवा दिया. अंचल अधिकारी के द्वारा राजस्व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है