18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी दुकानदारों के अतिक्रमण से हो रही परेशानी

शहर के अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास के बगल में बना हुआ अतिरिक्त अंडरपास के लिए बनाये गये अप्रोच पथ पर सुबह होते ही सब्जी की दुकानें सज जाती हैं.

जहानाबाद

सदर

. शहर के अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास के बगल में बना हुआ अतिरिक्त अंडरपास के लिए बनाये गये अप्रोच पथ पर सुबह होते ही सब्जी की दुकानें सज जाती हैं. सब्जी विक्रेता ग्रामीण इलाके से हरी सब्जी लेकर पहुंचते हैं और अप्रोच पथ के दोनों ओर अपनी-अपनी दुकान लगा देते हैं. वैसी स्थिति में वाहनों के आवागमन में परेशानी हो जाती है और 10 बजे तक सभी वहां रेलवे अंडरपास से ही आता-जाता है, जिसकी वजह से जाम भी लग जाता है. ज्ञात हो कि अप्रोच पद पर अवैध तरीके से लगाए जा रहे सब्जी की दुकान एवं अतिक्रमण के खिलाफ कई बार प्रशासन द्वारा अभियान चला कर हटाया भी गया था, लेकिन जैसे ही प्रशासन का अभियान बंद होता है, सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथी दुकानदार फिर से अप्रोच पथ के दोनों ओर अपनी-अपनी दुकान सजाने लगते हैं, जिसके कारण वाहनों को गुजरना भी मुश्किल हो जाती है. जबकि अप्रोच पथ से बड़े वाहन ही गुजरता है. वैसी स्थिति में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी की वजह से आवागमन में काफी परेशानी भी हो जाती है.

हादसा होने की बनी रहती है संभावना :

अतिरिक्त अंडरपास के लिए बनाए गए अप्रोच पथ के दोनों ओर सब्जी के दुकान सजाने तथा फुटपाथ दुकानदार द्वारा अपनी-अपनी दुकान लगा देने के कारण वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है. सुबह में ही सब्जी विक्रेता जब अपनी दुकान लगा देते हैं तो बड़ी संख्या में लोग हरी सब्जी की खरीदारी करने के लिए सड़क पर ही खड़े रहते हैं, वैसी स्थिति में जब वाहन गुजरता है तो हादसा होने की संभावना बन जाती है. बड़े वाहन के आने के बाद लोग किसी तरह से सड़क किनारे से हटने लगते हैं. लोगों के हटने के बाद ही वाहन गुजरता है लेकिन इन दिनों कुहासा गिर रहा है. कुहासे में थोड़ी सी भी चूक होने पर बड़ी हादसा भी घटित हो सकती है. ज्ञात हो कि आज से 20-25 साल पहले अरवल मोड़ के समीप ही अनियंत्रित ट्रक द्वारा नौ लोगों को कुचल दिया गया था जिसमें दर्दनाक मौत हो गयी थी. हालांकि उसके बाद प्रशासन द्वारा बैरियर भी लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क किनारे दुकान सजाने से फुुटपाथ विक्रेता बाज नहीं आ रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान शहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन काफी सख्त है, जहां भी जानकारी मिलेगी, उस हर हाल में हटाया जायेगा.

राजीव रंजन, एसडीओ, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें