23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : 70 दिनों में मात्र 36 फीसदी ही हुई धान की खरीद

किसानों से राज्य सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की प्रक्रिया अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष किसानों से महज 36 फीसदी धान की खरीदारी हो सकी है, जबकि 15 फरवरी तक ही सरकारी दर पर किसानों से उपज लेनी है. पिछले 70 दिनों से जिले के 19 प्रखंडों की 256 पैक्स एवं व्यापार मंडलों पर किसानों से धान खरीदारी के केंद्र खोले गये हैं.

सीवान. किसानों से राज्य सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की प्रक्रिया अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष किसानों से महज 36 फीसदी धान की खरीदारी हो सकी है, जबकि 15 फरवरी तक ही सरकारी दर पर किसानों से उपज लेनी है. पिछले 70 दिनों से जिले के 19 प्रखंडों की 256 पैक्स एवं व्यापार मंडलों पर किसानों से धान खरीदारी के केंद्र खोले गये हैं. अब तक 5360 किसानों से 36890.737 टन धान की खरीदारी हो सकी है. यह प्रक्रिया सभी पैक्स पर जारी है. पोर्टल पर निबंधन कराने वाले किसानों के पहुंचने पर धान लिया जा रहा है. विभाग के समक्ष चुनौती ऐसी कि शेष बचे 35 दिनों में लक्ष्य पाना है तो हर दिन औसतन 1882 टन धान खरीद करनी होगी. सरकार की तरफ से 102761 टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. एक नवंबर से जिले में धान की खरीद शुरू हुई थी. शुरुआत में पैक्स चुनाव की वजह से खरीद की प्रक्रिया फाइलों में अटकी रही. बाद में चुनाव परिणाम की घोषणा हुई तो कई पैक्स में अध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति के बीच टकराव की नौबत बनी, तो किसान उपज बेचने के लिए भटकते रहे. इधर, अब चुनाव के बाद खरीद में तेजी आ रही है. वहीं राइस मिलों के पैक्स से टैग नहीं होने के कारण धान बिहार राज्य खाद्य निगम को देने की रफ्तार काफी धीमी है. अभी तक मात्र अरवा चावल का राइस मिल ही टैग हुआ है. इसके कारण चार लाॅट चावल ही जमा हो पाया है. विभाग की तरफ से 48 घंटे में धान के एवज में राशि खाते में भेजने का दावा किया जा रहा है. साधारण धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये क्विंटल एवं ए-ग्रेड धान की खरीद 2320 रुपये क्विंटल निर्धारित है. रैयत किसानों से 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसानों से 100 क्विंटल धान की खरीद की जानी है.

गेहूं का प्रति क्विंटल 150 रुपये अधिक दाम मिलेगा

गेहूं खरीद की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को गेहूं का प्रति क्विंटल 150 रुपए अधिक दाम मिलेगा.गेहूं की बिक्री के लिए किसानों के निबंधन के लिए विभाग का पोर्टल खुल गया है. गेहूं की बिक्री के लिए संबंधित किसान के निबंधन को अनिवार्य किया गया है. जिले में चालू रबी सीजन में गेहूं की खेती हुई है.इस साल जिले में विभाग के आदेश पर धान खरीद के साथ गेहूं खरीद की भी तैयारी की जाएगी.वर्ष 2025 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. यह पिछले वर्ष 2275 रुपए प्रति क्विंटल था. विभाग की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के कारण इस साल गेहूं की खरीद बढ़ने की संभावना है. इसे लेकर विभाग भी उत्साहित है. हालांकि विभाग की ओर से जिले के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है. किसानों की सुविधा को देखते हुए नियंत्रण कक्ष खुल गया है. इसका दूरभाष नंबर 0612-2200693 है.इस नंबर पर किसान संपर्क कर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन निबंधन में कठिनाई होने पर प्रखंड में पदस्थापित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय एवं संयुक्त निबंधक के कार्यालय से संपर्क कर किसान अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

बैठक में शत-प्रतिशत धान खरीद का निर्देश

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को धान की खरीदारी के लिए गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने शत- प्रतिशत समितियों को क्रियाशील करने तथा धान की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा लक्ष्य के अनुसार क्रय करने एवं किसानों को ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें