गया. गया के तीरंदाज ने एक बार फिर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है. तीन से 10 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर प्रतियोगिता चल रही है. बुधवार को इंडियन राउंड के एकल वर्ग में मगध आर्चरी फाउंडेशन के आदर्श कुमार ने गोल्ड जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है. तीरंदाजी कोंच जयप्रकाश ने बताया कि आदर्श कुमार ने 360 के पूर्ण स्कोर में 352 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं हरियाणा के दूसरे व गुजरात के तीरंदाज तीसरे स्थान पर रहे. वहीं जीत के बाद आदर्श ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बेहतर करने का दवाब धड़कन बढ़ा देता है. कोच के हौसला बढ़ाते रहने से साहस मिला. देश के विभिन्न राज्यों से करीब एक सौ से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे. आदर्श की जीत पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीजी रवींद्रन शंकरण, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार व फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, गौतम कुमार, अंजु कुमारी, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, अनामिका भारती, संगीता पांडे सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है