गुरुवार को गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की. जीएम श्री चौधरी ने ओपेनकास्ट को इसी मिलने पर मंत्री श्री सोनू को बधाई दी.
इसके बाद एक बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर मंत्रणा हुई. इस संबंध में महाप्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि ओसीपी को इसी मिलने के बाद अब सीटीई और सीटीओ को लेकर पहल शुरू हुई. इससे मंत्री श्री सोनू को अवगत कराया गया. मंत्री ने हरसंभव सहयोग करने की बात कही है.महाप्रबंधक ने कबरीबाद माइंस में जीएम-जेजे लैंड के बारे में भी मंत्री को अवगत कराया. महाप्रबंधक ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में सोलर हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके जहत 170-200 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने संबंधित चर्चा हुई.
कोयला चोरी पर रोक लगाने में सहयोग का आग्रह
मंत्री ने गिरिडीह कोलियरी में कोयला चोरी की समस्या से मंत्री को अवगत कराते हुए इसके रोकथाम में सहयोग करने की मांग की. वहीं, सीएसआर फंड से बराकर नदी के तट पर बने श्मशान घाट के उद्घाटन पर भी चर्चा की गयी. मंत्री श्री सोनू ने 20 जनवरी के बाद बैठक करने की बात कही. इस बैठक में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहेंगी. इनके अलावे डीसी, एसपी, डीएफओ भी उक्त बैठक में मौजूद रहेंगे, ताकि विस्तार से सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए समस्या समाधान की दिशा में पहल हो सके. मौके पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, सीसीएल अधिकारी अनिल कुमार पासवान, शम्मी कपूर, राजवर्धन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है