न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पर, ठंड की वजह से जनजीवन हुआ प्रभावित,गिरिडीह. गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. गुरुवार को सुबह में काफी देर तक कोहरा छाया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण नजदीक की चीजें भी स्पष्ट रूप से नहीं दिख रही थी. इस वजह से बाइक व अन्य वाहन चालक लाइट जलाकर चल रहे थे. बता दें कि पिछले कई दिनों से गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कनकनी के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की वजह से सुबह में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. धूप निकलने के बाद ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलते हैं. जिन लोगों को आवश्यक काम रहती है, वे लोग ही सुबह घरों से बाहर निकल जाते हैं. गुरुवार आसमान में कोहरा छाया रहा. इस वजह से सुबह लगभग 11 बजे से धूप खिली. इसके बाद लोगों को थोड़ा राहत मिला.
सुबह व शाम अलाव बना है सहारा
ठंड की वजह से लोग सुबह और शाम को अलाव तापते हैं. शहरी क्षेत्र में शाम के वक्त विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव लगाया जाता है. वहीं कुछ इलाकों में लोग खुद से लकड़ी व पत्ता का जुगाड़ कर अलाव की व्यवस्था करते हैं. ग्रामीण इलाकों में दिन से ही लोग लकड़ी के जुगाड़ में लग जाते हैं. यहां पर विभिन्न चौक समेत कुछ लोगों के घरों में अलाव की व्यवस्था होती है जहां पर लोग चाय व पकौड़ी के साथ अलाव का आनंद लेते हैं.
शाम होते ही बाजारों में पसर जाता है सन्नाटा
शहरी क्षेत्र के बाजारों में शाम में काफी चहल-पहल रहती थी. इधर, जब से ठंड बढ़ी है, तब से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. इक्का-दुक्का लोग ही खरीदारी करने पहुंचते हैं. दुकानदारों को ग्राहक का इंतजार करते देखा जा सकता है. दुकानदार जल्द ही दुकान बंद कर देते हैं. फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों का भी यही हाल है. ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति और खराब है. इन क्षेत्रों में सूर्यास्त होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. इसके कारण बाजार और चौक-चौराहा भी सुनसान हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है