झामुमो व स्मारक समिति ने मनायी गिरधारी महतो की पुण्यतिथि
. झारखंड मुक्ति मोर्चा व स्मारक समिति की ओर से झारखंड आंदोलनकारी स्व गिरधारी महतो की 16वीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक गांव मुंडरो में मनाया गया. उससे पहले बगोदर बस पड़ाव स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में उनकी पुण्य तिथि मनायी गयी.प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
मुंडरो में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड की पूर्व मंत्री बेबी देवी मुख्य रूप से मौजूद थीं. वहीं सबसे पहले स्व गिरधारी महतो की पत्नी मानकी देवी और पूर्व मंत्री बेबी देवी ने स्व गिरधारी महतो की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जहां बारी- बारी से लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर माल्यापर्ण किया. इस दौरान मौजूद अतिथियों को पार्टी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 100 गरीब महिला-पुरुषों को शॉल वितरित किया गया.महिलाओं को मजबूत करेगी मंईयां सम्मान योजना
पुण्यतिथि कार्यक्रम के रूप में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड आंदोलन की लड़ाई में स्व गिरधारी महतो का बड़ा योगदान है. झामुमो नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने स्व महतो के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. कहा कि झारखंड में महिलाओं को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना एक कारगर साबित हुआ जो महिलाओं को पैसे के लिए मोहताज होना पड़ता था. उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है.ये थे उपस्थित
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रामचंद्र महतो ने की. जबकि संचालन साकीर अंसारी ने किया. मौके पर मांडू के गौरव पटेल, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, मुखिया बंधन महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य शत्रुघन मंडल, नीतीश पटेल, रामचंद्र महतो, साकिर अंसारी, भोला महतो, रूपलाल चौधरी, ढालचंद महतो, सोमर महतो, प्रवीण पटेल, अनुराग बर्मन, राणा इकबाल ख़ान, सोनू सोहेल, मुस्ताक अंसारी, कांग्रेस के राजकिशोर सिंह, अरुण मंडल, पूरण महतो, मेघलाल महतो, कौलेश्वर मंडल, बासुदेव मंडल, कपिल कुमार, ऋतिक कुमार, जगदीश प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है