महागामा प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी गयी. इस दौरान प्रखंड व अंचल कर्मियों को सीओ डॉ खगेन महतो ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग जान गंवा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद जरूर करें. स्वयं एवं सड़क पर चलने वाले सभी लोगों का ध्यान रखते हुए वाहन से आवागमन करें. समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. इस दौरान बताया गया कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने से जान-माल के नुकसान होने का खतरा कम होता है. वाहन चालक वाहन का आवश्यक कागजात व हेलमेट पहनकर ही सड़क पर निकलें और नशा में वाहन नहीं चलायें. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके ही हम अपने और दूसरे के जीवन की रक्षा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है