राजमहल कोल परियोजना प्रबंधन द्वारा पुनर्वास स्थल एवं ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में शुद्ध पानी पिलाने के लिए लगभग करोड़ों की लागत से आधा दर्जन आरओ प्लांट बनाया गया था. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण सभी प्लांट खराब पड़ा हुआ है. वहीं कुछ दिनों पूर्व इसीएल के वेलफेयर कमेटी के सदस्य परियोजना क्षेत्र के निरीक्षण के लिये आये हुए थे. सदस्यों ने परियोजना में कार्यरत मजदूर एवं रैयत को भी आश्वासन दिया था कि सभी मूलभूत सुविधा लोगों को मिलेगी और परियोजना के पास वेलफेयर मद में खर्च करने के लिए काफी राशि रहती है. शुद्ध पीने का पानी सभी को मिलनी चाहिए. मजदूर की मेहनत से ही परियोजना करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती है. क्षेत्र के रैयत की जमीन पर कोयला खनन कार्य होता है. रैयत को कोल इंडिया के नियम के अनुसार पुनर्वास किया जाता है. पुनर्वास स्थल पर सभी मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए. एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने बताया कि ललमटिया पुराना इसीएल कॉलोनी ऊर्जा नगर कॉलोनी में प्रबंधन द्वारा वाटर प्लांट बनाया गया था. लेकिन वर्तमान समय में सभी वाटर प्लांट शोभा की वस्तु बन गयी है. प्रबंधन को सभी प्लांट ठीक कर चालू करना चाहिए, ताकि मजदूर एवं ग्रामीण को शुद्ध पीने का पानी मिल सके. वहीं, इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि वाटर प्लांट में तकनीकी खराबी है, जल्द ठीक कर शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है