Table of Contents
Delhi Weather : दिल्ली का ठंड और कोहरे से हाल बुरा है. देश की राजधानी शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी शून्य मीटर तक गिर गई. सुबह घर से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. टेम्परेचर पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया जिसकी वजह से कई लोग मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकल सके. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी होती नजर आई. 20 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति से गाड़ी चलना मुश्किल हो गया. पास में खड़े पेड़ भी दिखाई नहीं देने लगे थे.
शनिवार को दिल्ली में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों को सतर्कता बरतने और खासकर सड़कों पर अतिरिक्त सावधानी रखने की सलाह दी गई है. 10 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे
जनवरी के महीने में दिल्ली में पहली बार न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी के आसमान पर निचली सतह के बादल छाए हुए थे, जिसके कारण दिनभर धूप लोगों को नहीं मिल पा रही थी. इसका असर यह हुआ कि अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे बना रहा, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया.
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: उत्तर भारत में कोहरा-शीतलहर के साथ सर्दी का ट्रिपल अटैक, बारिश और बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत
दिल्ली में अगले सात दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम पलटेगा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मंगलवार और बुधवार को आसमान साफ रहेगा. गुरुवार को एक बार फिर बादलों की आवाजाही दिख सकती है.