Beauty Tips: शादियों का सीजन कुछ ही समय के बाद शुरू होने वाला है. शादी के साथ ही घर परिवार में खुशी और उमंग का माहौल बन जाता है और कई तरह के कामों को पूरा करना होता है. इन सब के बीच होने वाली दुल्हन को अपनी सेल्फ केयर करने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है. शादी के दिन हर दुल्हन का सपना होता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे इसके लिए सिर्फ मेकअप पर ही नहीं निर्भर रहना चाहिए, चेहरे पर चमक लाने के लिए पहले से ही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. अक्सर कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि दुल्हन शादी की तारीख नजदीक आने पर कई तरह के प्रयोग करती है जो कई बार स्किन को बुरी तरह से प्रभावित करता है जिसके वजह से चेहरा लाल, और स्किन रैश की भी परेशानी देखने को मिलती है. अगर आपकी भी शादी नजदीक है तो इन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए.
घरेलू नुस्खे
हम कई बार ये सोचते हैं कि चेहरे पर ग्लो लाने के लिए होम रेमेडीज का उपयोग करें. कई बार शादी की चिंता के वजह से लोग यह कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं और बहुत ज्यादा स्किन पर इन नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उनकी स्किन को नुकसान नहीं होगा पर कई बार ये त्वचा में समस्या कर सकता है. अगर आप कुछ ही दिनों में दुल्हन बनने वाली हैं तो सोच समझ कर ही घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
देरी से ब्यूटी ट्रीटमेंटस लेना
शादी में अगर कम समय बचा है तो ब्यूटी ट्रीटमेंटस जैसे फेशियल, ब्लीच और भी कई तरह के ट्रीटमेंटस से बचना चाहिए. इनसे कई बार स्किन में जलन, सूजन हो सकती है. इन ब्यूटी ट्रीटमेंटस के बारे में आप दो से तीन महीने पहले से मैकअप आर्टिस्ट से जानकारी लें.
नए प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से बचें
शादी के नजदीक आते ही किसी भी तरह के नए स्किन केयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से बचें. आप जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पहले से करती आ रही हैं उन्हीं का इस्तेमाल करें. नया कुछ ट्राई करने पर ये स्किन एलर्जी और ब्रेकआउट्स का कारण बन सकता है. इनपुट: श्वेता वैद्य