12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Working Hours Debate: देश की प्रमुख टेक कंपनियों में औसतन 9 घंटे की ड्यूटी, फ्लेक्सिबल वर्किंग और वर्क-फ्रॉम-होम का भी ऑप्शन

Working Hours Debate: एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन की हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह के बाद देश में काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ गई है. आइए जानें कि टीसीएस, एचसीएल, इंफोसिस सहित देश की प्रमुख टेक कंपनियों में काम के घंटे क्या हैं?

Working Hours Debate: एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन अपने एक बयान से अचानक चर्चा में आ गए हैं. हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह वाला उनका वीडियो वायरल हो गया है, जिससे काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ गई है. इससे पहले, इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जो चर्चा का विषय बन गई थी. भारत की प्रमुख टेक कंपनियों में काम के घंटे कितने हैं, आइए जानें-

भारत की प्रमुख टेक कंपनियों में काम के घंटे में कंपनी की पॉलिसी, इंडस्ट्री के ट्रेंड्स और कर्मचारियों की भूमिका के अनुसार अंतर आ सकता है. हालांकि, सामान्य तौर पर इन कंपनियों में निम्नलिखित काम के घंटे होते हैं-

Tata Consultancy Services (TCS)

TCS में सामान्यतः एक कामकाजी दिन 9 से 10 घंटे का होता है. कंपनी में काम के घंटे प्रोजेक्ट और क्लाइंट की जरूरतों पर निर्भर करते हैं, और इसमें फ्लेक्सिबल वर्किंग भी होती है, खासकर वर्क-फ्रॉम-होम के दौरान.

Infosys

Infosys में भी काम के घंटे आमतौर पर 9 से 9.5 घंटे के बीच होते हैं. कई बार, कर्मचारी खास प्रोजेक्ट के आधार पर अतिरिक्त घंटे काम करते हैं. कंपनी में वर्क-लाइफ बैलेंस को महत्व दिया जाता है, लेकिन किसी विशेष प्रोजेक्ट की डेडलाइन के हिसाब से ओवरटाइम भी हो सकता है.

Wipro

Wipro में भी औसतन काम के घंटे 9 से 9.5 घंटे होते हैं. फ्लेक्सिबल कामकाजी घंटे और वर्क-फ्रॉम-होम के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं, लेकिन प्रोजेक्ट की जरूरतों के अनुसार समय में बदलाव हो सकता है.

HCL Technologies

HCL में काम के घंटे आमतौर पर 8 से 9 घंटे होते हैं. हालांकि, कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए कर्मचारियों को अतिरिक्त घंटे भी काम करना पड़ सकता है. कंपनी में कर्मचारियों के लिए लचीलापन उपलब्ध होता है.

Accenture

Accenture में भी काम के घंटे 9 से 10 घंटे के बीच होते हैं. यह प्रोजेक्ट और क्लाइंट के हिसाब से बदल सकते हैं, और उच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स पर ओवरटाइम की आवश्यकता हो सकती है. यहां भी फ्लेक्सिबल कामकाजी घंटे और वर्क-फ्रॉम-होम के विकल्प उपलब्ध हैं.

Tech Mahindra

Tech Mahindra में सामान्यत: 9 घंटे का कार्य दिवस होता है. विशेष प्रोजेक्ट और शिफ्ट ड्यूटी की स्थिति में यह समय बढ़ सकता है, खासकर तब जब क्लाइंट्स को एक निश्चित समय पर काम की जरूरत होती है.

फ्लेक्सिबल वर्किंग और वर्क-फ्रॉम-होम

भारत की प्रमुख टेक कंपनियों ने कोविड-19 के बाद वर्क-फ्रॉम-होम और फ्लेक्सिबल वर्किंग के विकल्प को अपनाया है. कई कंपनियां अब कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार काम का समय चुनने की स्वतंत्रता देती हैं. हालांकि, प्रोजेक्ट की डेडलाइन और क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से कुछ घंटे निर्धारित किये जा सकते हैं.

कुल मिलाकर कहें, तो भारत की प्रमुख टेक कंपनियों में काम के घंटे सामान्यत: 8 से 9 घंटे होते हैं, लेकिन ये प्रोजेक्ट्स, क्लाइंट की जरूरतों और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर कर सकते हैं. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को फ्लेक्सिबल काम के घंटे और वर्क-फ्रॉम-होम के विकल्प भी देती हैं.

What Is Jio 5.5G: जियो ने पेश की 5G से भी फास्ट तकनीक, मिलेगी 1Gbps की इंटरनेट स्पीड

Jio Premium Rate Service Fraud: ये है धोखाधड़ी का नया तरीका, बच कर रहें वरना होगा बड़ा नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें