Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था. तबसे सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अपनी दिलचस्प कहानी और बेहतरीन स्टारकास्ट ने शो को दर्शकों का पसंदीदा बना दिया. हाल ही में आए लीप के बाद इसमें काफी बदलाव देखे गए. जहां वनराज, काव्या और अनुज जैसे किरदार ने शो को अलविदा कह दिया. वहीं अनुपमा भी साइडलाइन बनकर काम कर रही है.
शो में हुई प्रेम के माता-पिता की एंट्री
लीड रोल के तौर पर शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय नजर आ रहे हैं. दोनों प्रेम और राही की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि नए स्टारकास्ट के आने से शो की टीआरपी गिर गई है. जिसके परिणाम मेकर्स शो में नए किरदार जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. जैसा कि पहले बताया गया था, अनुपमा में प्रेम के माता-पिता की भूमिका निभाने के लिए राहिल आजम और जालक देसाई को चुना गया है.
यह अभिनेत्री शो में प्रेम के दादी का रोल निभाएंगी
उनके अलावा, शो में प्रेम की दादी की भी एंट्री होगी. इस किरदार को अनुभवी अभिनेत्री अलका कौशल निभाएंगी. अलका को तेजस्वी प्रकाश अभिनीत ‘स्वरागिनी’, ‘कुबूल है’, ‘कुमकुम’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘छोटी सरदारनी’ और ‘बैरिस्टर बाबू’ सहित कई हिट टीवी शो के लिए जाना जाता है.
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि प्रेम ने आखिरकार पूरे शाह हाउस के सामने राही को प्रपोज कर दिया. हुआ यूं कि माही और प्रेम की सगाई की रस्म हो रही थी. तभी सब डांस करने लगते हैं. इसी दौरान छत पर लगा लाइट्स गिरने लगता है. जिसमें राही को चोट लगता देख प्रेम उसकी ओर दौड़ता है और उसे बचा लेता है. जब राही कहती है कि उसने ऐसा क्यों किया, तब प्रेम कहता है कि वह अपने प्यार को खतरे में नहीं देख सकता, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: अनु की जिंदगी में इस नए शख्स की होगी एंट्री, प्रेम के अतीत का खुलेगा बड़ा राज