12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में हाहाकार, 241.30 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

Stock Market: शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 21 शेयर गिरकर और 9 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 36 शेयर लाल निशान और 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए.

Stock Market: विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा. हालांकि, शुरुआत कारोबार में यह बढ़त के साथ खुला था. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31% गिरकर 77,378.91 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 95.00 अंक या 0.4% फिसलकर 23,431.50 अंक पर पहुंच गया.

इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस के सबसे अधिक घाटा

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 21 शेयर गिरकर और 9 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई में सबसे अधिक घाटे में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. यह 4.41% गिरकर 937.60 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, टीसीएस का शेयर 5.67% बढ़त के साथ 4265.55 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 36 शेयर लाल निशान और 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इनमें श्रीराम फाइनेंस का शेयर 5.30% गिरकर 532.15 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टीसीएस का शेयर 5.60% की बढ़त के साथ 4265 रुपये पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, जानें क्या है इसकी खासियत

एशिया के दूसरे बाजारों में गिरावट

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में बढ़त और अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 2.52% की तेजी के साथ 78.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: भारत के मुकाबले में चीन में 8 घंटे कम काम, फिर भी उत्पादन टनाटन, जानें कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें