Jaat: सनी देओल ने पिछले साल अपने 67वें जन्मदिन पर एक्शन फिल्म जाट की अनाउंसमेंट की थी. मूवी में दर्शकों को हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ लार्जर-दैन-लाइफ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कुछ बीटीएस तसवीरें सनी देओल ने शेयर की है.
जाट फिल्म के सेट से सनी देओल ने शेयर की तसवीरें
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जाट के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की. इसमें उन्हें समंदर किनारे एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. उनकी चेयर पर हीरो लिखा हुआ है. पहले स्नैप में उनके बैकग्राउंड में जहाज दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ उसकी कलर की पैंट भी पहनी है. पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, “लगभग पूरा… #जाट सेट्स से सूर्यास्त.”
सनी देओल का पोस्ट पर फैंस ने किया यह कमेंट
सनी देओल का पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, ”जाट भी गदर मचाने वाली है… बॉक्स ऑफिस पर फिर से सुनामी आएगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ढाई किलो के हाथ के साथ सनी पाजी वापस आ गए हैं… मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक्शन हीरो इस बार पंखे से धमाल मचाने वाला है… फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.” गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित यह फिल्म माइथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित है. इसमें रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. मशहूर संगीतकार थमन एस ने फिल्म के लिए संगीत दिया है.
यह भी पढ़ें- Jaat First Look: हैंडपंप के बाद अब पंखा उखाड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे सनी देओल, जाट का धांसू पोस्टर रिलीज
यह भी पढ़ें- Border 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से पहली तसवीर आई सामने, बड़े-बड़े टैंकर देख फैंस बोले- बवाल होने…