प्रतिनिधि, तोरपा. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को तोरपा में डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा झारखंड के सह प्रभारी डॉ सीरिबेला प्रसाद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए. उन्होंने हिल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से मार्च निकाला गया. मार्च मेन रोड, महावीर चौक, कर्रा मोड़, खासुआ टोली होते हुए कोटेंगसेरा पेट्रोल पंप के पास समाप्त हुआ. श्री कमलेश ने कहा कि राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का अपमान किया है. यह पूरे देशवासियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि इसलिए प्रत्येक प्रखंड में आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जा रहा है. यह कार्यक्रम तीन जनवरी से चल रहा है, जो 26 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक वार्ड व पंचायत में मार्च निकालने का आग्रह किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीरिबेला प्रसाद ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोगों को संविधान पर विश्वास नहीं है. ये लोग संविधान को खत्म करना चाहती है. कहा कि इन लोगों को देश की आजादी तथा यहां के नेताओं पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को खत्म नहीं होने देगी. मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, कुणाल कमल कच्छप, कैसर खान, अजय गुप्ता, रामकृष्ण चौधरी, नइमुद्दीन खान, अमरेश सिंह, जॉन कंडुलना, वेद प्रकाश मिश्रा, हलेन होरो, प्रवीण कर, विनायक राय, जय प्रकाश भुइंया, संजय यादव, शिव शंकर साहू, तुरतन तोपनो, अख्तर अहमद, पीटर मुंडू, पवन साहू आदि शामिल थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है