कसबा. प्रखंड के बनैली स्थित एक गैरेज से चोरों ने देर रात्रि लाखों के सामान की चोरी कर ली. गैरेज मालिक सुबह जब गैरेज खोलने आये तो गैरेज की हालत देख सन्न रह गये. सूचना पर कसबा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. मामले को लेकर गैरेज मालिक मो. अजीम हुसैन ने बताया कि रात्रि समय चोरों ने उनके गैरेज से वैल्डिंग मशीन, तीन पंप सहित करीब तीन लाख रुपये के सामान चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है