9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूरी की महिलाओं ने वाहनों को रोका

सड़क पर उड़ रही धूल के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर

प्रतिनिधि, खलारी. चूरी कॉलोनी में बड़े वाहनों के परिचालन से उड़ने वाले धूल से परेशान महिलाओं ने बड़े वाहनों के परिचालन को रोक दिया है. जिसके कारण बड़े वाहनों को वापस लौटना पड़ा है. महिलाओं को इस समस्या के प्रति जागरूक देख कॉलोनी के लोग भी उनके समर्थन दे रहे हैं. विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि टंडवा के एनटीपीसी से फ्लाई ऐश लेकर बड़े-बड़े वाहन कॉलोनी के रास्ते जा रहे हैं. जबकि यह कॉलोनी की रोड है. इसमें बड़े वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए. बावजूद भी धड़ल्ले से कोयला और फ्लाई ऐश की गाड़ियां 24 घंटे चलती रहती हैं. इन बड़े वाहनों के परिचालन से एक ओर सड़क जर्जर हो रही हैं, वहीं सड़कों में मोटी धूल की परत जम चुकी है. धूल जमने व सड़क जर्जर के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. उड़ रही धूल के कारण इंसानों के स्वास्थ्य पर भी प्रदूषण का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. विरोध कर रहीं महिलाओं ने बताया कि यह स्थिति पिछले तीन महीना से बनी हुई है. इस सड़क से बड़े वाहनों के परिचालन को किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा. इधर ग्रामीणों की ओर से इस रास्ते से बड़े वाहनों का परिचालन को रोकने को लेकर खलारी सीओ व थाना प्रभारी को एक मांग पत्र भी दिया गया. 10 खलारी01:- कॉलोनी रोड में बड़े वाहनों को रोकती महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें