सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : ओडिशा के रघुराजपुर (पुरी) में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपने नृत्य के प्रदर्शन से कार्यक्रम का समां बांध दिया. कलाकारों ने सबसे पहले समारोह में की जाने वाली आरती में अपना नृत्य पेश किया. इसके पश्चात कलाकारों ने पौराणिक थीम पर आधारित हर-पार्वती व चंद्र भागा नृत्य पेश कर लोगों की तालियां बटोरी. इसके अलावा देशभक्ति से ओत प्रोत पताका (तिरंगा) नृत्य से भी लोगों का मनोरंजन किया. ढोल व नगाड़े की थाप और शहनाई-बांसुरी की सुरीली धुन पर कलाकारों को नृत्य करते देख लोग मंत्र मुग्ध हो गये. रघुराजपुर समेत आस पास के लोग सरायकेला के समृद्ध छऊ नृत्य कला से भी र-ब-रु हुए.
गुरु सुशांत महापात्र समेत अन्य कलाकारों को किया गया सम्मानित
इस दौरान जगन्नाथ आर्ट स्कूल, सरायकेला के निदेशक सह छऊ गुरु सुशांत महापात्र को शोल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही छऊ नृत्य प्रदर्शित करने वाले कलाकार अशीत पटनायक, गणेश परीक्षा, सुदीप कवि, संजय कर्मकार, राकेश कवि, ड्रेसर व कॉडिनेटर सुमित महापात्र, वाद्य कलाकार देवराज दुबे, विनोद प्रधान, बाबूराम सरदार, पूर्णचंद्र सरदार को मंच पर सम्मानित किया गया.
अपनी उत्कृष्ठ पट्टचित्र कला के लिए जाना जाता है रघुराजबुर गांव
मालूम हो कि ओडिशा का रघुराजपुर पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर बसा एक अनोखा गांव है. यह गांव ओडिशा की समृद्ध कलात्मक विरासत का एक संपन्न केंद्र बन गया है. रघुराजपुर गांव पट्टचित्र पेंटिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध है. इसे हेरिटेज विलेज के रुप में भी जाना जाता है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले, आईटी टावर से बढ़ेगी तकनीकी आत्मनिर्भरता, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार