CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री एक तरह जहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं, वहीं विकास की कई नयी घोषणाएं भी कर रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की नयी योजनाओं के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गयी है. कैबिनेट ने कुल 55 प्रस्तावों पर मुहर लगायी है, जिनमें से 21 प्रस्ताव प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा से जुड़ा हुआ है. इन योजनाओं के लिए 2960.48 करोड़ खर्च करने की मंजूर दी गयी है. कैबिनेट की बैठक के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग और आइटी समेत कई अन्य विभागों से जुड़े एजेंडों को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा की शुरुआत की है और जिलों का दौरा करते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है.
गन्ना मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा पर अमल करते हुये कैबिनेट ने गन्ना मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की अतिरिक्त बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इस निर्णय से राज्य के लाखों गन्ना किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार 70 करोड़ का अतिरिक्त खर्च वहन करेगा.
वैशाली और सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र के लिए 1300 करोड़ स्वीकृत
सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली और सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की गयी. इसके लिए मंत्रिमंडल ने करीब 1300 करोड़ की स्वीकृति दी है. इससे वैशाल में 1243.45 एकड़ और सीतामढ़ी में 504 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण के माध्यम से होना है. कैबिनेट ने वैशाली के लिए 1000 करोड़ और सीतामढ़ी के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति दी है.
चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र को बाजार समिति की 29.30 एकड़ भूमि
चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए बाजार समिति की 29.30 एकड़ भूमि दी गयी है. कैबिनेट ने इसके लिए कृषि विभाग की जमीन, उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. चनपटिया स्टार्ट अप जोन परिसर के टेक्सटाइल और वस्त्र उद्योग से जुड़ी इकाई को भी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2022 के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
मौनिया बाबा महावीर झंडा मेला को मिला राज्य मेला का दर्जा
सिवान में आयोजित होने वाले मौनिया बाबा महावीर झंडा मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के तहत सम्मिलित करने की स्वीकृति दी गयी है. राज्य सरकार के इस कदम से मेला स्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
बिजली विभाग से संबंधित तीन योजनाओं को दी गयी स्वीकृति
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप वैशाली के महुआ अनुमंडल में ग्रिड सब स्टेशन बनाने और ताजपुर-महुआ संचरण लाइन के लिए 157 करोड़ रुपए की नयी योजना को मंजूरी दी गयी है. पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के तहत अमवामन (सेनुवरिया) में ग्रिड सब-स्टेशन और डबल सर्किट रक्सौल-अमवामन संचरण लाइन बनाने के लिए 148.49 करोड़ की मंजूरी और सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड में ग्रिड सब-स्टेशन और डबल सर्किट मेजरगंज-शिवहर संचरण लाइन के लिए 162.73 करोड़ की मंजूरी मिली है.
पूर्वी चंपारण और वैशाली में बुनियादी ढांचा विकास के लिए परियोजना मंजूर
मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार पूर्वी चंपारण और वैशाली जिलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो बड़ी परियोजना स्वीकृत की गयी हैं. इनसे क्षेत्रीय विकास को नयी गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा. कैबिनेट ने पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी के इब्राहिमपुर घाट पर आरसीसी पुल बनाने के लिए 17.50 करोड़ मंजूर किये हैं. पश्चिम चंपारण के पथरी घाट से बरवत सेना पथ कुल लंबाई 6.750 किलोमीटर के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 73 करोड़, शिवहर में भी शिवहर मीनापुर पथ के चौड़ीकरण के लिए 172.76 स्वीकृत दी गयी.