कार्यकर्त्ता समागम की तैयारी को लेकर माले कार्यकर्त्ताओं ने की बैठक सहरसा. भाकपा माले के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं की बैठक शुक्रवार को पार्टी जिला सचिव ललन यादव की अध्यक्षता में पार्टी कोसी प्रभारी सह राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव के मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में 26 जनवरी को सहरसा में बदलो बिहार प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता समागम की तैयारी व नौ मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार के लाखों स्कीम वर्कर्स को सम्मानजनक वेतन नहीं मिल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रहे हैं. जो बिहार के मेहनतकश जनता का अपमान है. जनता 2025 में इसका जरूर बदला लेगी एवं सत्ता से उखाड़ फेकेंगी. पार्टी मजदूर, किसानों से किए गये वायदा को पूरा करने के लिए बदलो बिहार न्याय आंदोलन चलाएगा. इस दौरान 26 जनवरी को सहरसा में बदलो बिहार कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भाग लेंगे. वही माले युवा नेता कुंदन यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए नीतीश-भाजपा सरकार से मांग की कि बीपीएससी का रि-एग्जाम ले एवं न्याय मांग रहे छात्र-नौजवानों पर दमन करने से बाज आये. बैठक में महासंघ गोपगुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह, ललन झा, वकील कुमार यादव, सत्तरकटैया प्रखंड सचिव अशोक यादव उर्फ बटन, विक्की राम, मुकेश कुमार, सागर कुमार शर्मा, अशोक कुमार सुमन, अफसाना प्रवीण, छोटेलाल पासवान, संजय यादव, वीणा देवी, दशरथ राम, कमालकिशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है