11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया ईपीएफ भुगतान नहीं होने से नाराज सफाई कर्मी गये हड़ताल पर, सफाई कार्य ठप

नगर क्षेत्र में शुक्रवार को साफ सफाई का कार्य ठप रहा

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही के सफाईकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. नगर क्षेत्र में शुक्रवार को साफ सफाई का कार्य ठप रहा. मालूम हो कि दो दिन पूर्व सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी सिमराही, बीडीओ राघोपुर, एसडीएम वीरपुर, डीएम सुपौल सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर दो दिनों के अंदर पूर्व के करीब आठ माह का बकाया ईपीएफ भुगतान करने को लेकर अल्टीमेटम दिया था, लेकिन दो दिनों में कोई कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार से सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए और नगर कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. जानकारी देते सफाईकर्मियों ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 से एक जून 2024 तक उनलोगों से कार्यालय स्तर से ही कार्य लिया गया था. इस समयावधि में उनलोगों का ईपीएफ भी काटा गया, लेकिन इन आठ महीनों में कई बार अनुरोध करने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया. जब भी लिखित या मौखिक तौर पर अधिकारियों को भुगतान हेतु कहा गया तो अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिला. कर्मियों ने बताया कि इसी मजदूरी के भरोसे वे लोग अपने परिवार का आजीविका चलाते हैं और मजदूरी से एक निर्धारित राशि कटौती के बाद भी उनलोगों को नहीं मिल पाता है. वहीं कर्मियों ने बताया कि अभी तक उनलोगों को दिसंबर माह के मजदूरी का भी भुगतान नहीं हुआ है, जबकि दिसंबर माह बीते एक सप्ताह से अधिक हो चुका है. कहा कि जब भी संबंधित एनजीओ को भुगतान के लिए कहा जाता है तो एनजीओ द्वारा कहा जाता है कि उन्हें पिछले चार महीने से कार्यालय से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है. कहा कि ऐसे में अब उनलोगों के सामने दो वक्त की रोटी तक की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में मुख्य पार्षद यशोदा देवी ने कहा कि मजदूरों से बात कर हड़ताल खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस समस्या के लिए सहायक स्वच्छता पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें