– जिले के टॉप टेन में शामिल है मुख्तार, दूसरे जिले के थानों में संगीन मामले हैं दर्ज फलका फलका पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मुख्तार आलम बड़ी चातर निवासी को 9.40 ग्राम स्मैक, एक देसी कट्टा, नौ कारतूस, एक फायर किया हुआ खोखा, एक मोबाइल एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कटिहार जिले के अलावा आसपास के कई जिलों के थानों में हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है बदमाश मुख्तार की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की टीम भी जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को भी एक तरफ एसटीएफ टीम और दूसरी तरफ फलका पुलिस टीम कुख्यात के गिरफ्तार करने को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. जिसमें फलका पुलिस टीम ने श्रीकोल एवं फुलडोभी के बीच विषहरी की ओर जाने वाली मोड़ के समीप धर दबोचा. थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गुरुवार की संध्या गश्ती के क्रम में श्रीकोल से फुलडोभी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फुलडोभी की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा. जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर श्रीकोल एवं फुलडोभी के बीच विषहरी की ओर जाने वाली मोड़ समीप पकड़ा और पूछताछ किया गया. पकड़ाये बाइक सवार ने अपना नाम मुख्तार बड़ी चातर निवासी बताया तथा तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के जेब से 9.40 ग्राम स्मैक,कमर से एक देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, एक फायर किया हुआ खोखा, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही आरोपित युवक का बाइक भी जब्त किया गया. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुख्तार जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल है. साथ ही आरोपित के विरुद्ध कटिहार जिले के अलावा आसपास के कई जिलों के थाने में भी लूट, हत्या जैसी संगीन मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है