कोढ़ा नगर पंचायत में सभी अस्थाई दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस की जांच एवं पॉलीथिन का जांच नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी ने शुक्रवार को किया. जांच के दौरान जिस दुकानदार के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया गया. जिस दुकानदार के पास पॉलीथिन पाया गया. उन दुकानदारों को नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने फाइन काटा. सभी दुकानदारों से अपील किया कि वह 30 जनवरी 2025 तक नगर पंचायत कोढ़ा कार्यालय से अपने दुकान का ट्रेड लाइसेंस बनवा लें. प्लास्टिक का उपयोग न करें. अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर पंचायत कोढ़ा कार्यालय के कर्मी नारायण झा, सूरज सिंह, कुमार सत्यम सिंह, जहांगीर आलम, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है