13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासा पर सोये किसान को अपराधियों ने मारी गोली, भागलपुर में चल रहा इलाज

बासा पर सोये किसान को अपराधियों ने मारी गोली, भागलपुर में चल रहा इलाज

कुरसेला रेल लाइन किनारे बासा पर सोये किसान पशुपालक को गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों की गाेली किसान के गले के नीचे सीने में लगी है. गोली से घायल किसान को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार बाद घायल किसान को विशेष चिकित्सा के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घायल किसान की स्थिति गंभीर होने की जानकारी मिली है. गंभीर रूप से घायल किसान को होश नहीं आ सका था. गोली से घायल किसान राधे मंडल (45) थाना क्षेत्र के मलेनियां मिर्जापुर गांव का निवासी है. किसान की पत्नी विलक्षणी देवी ने बताया कि अन्य दिनों के तरह उनका पति रेलवे लाइन किनारे बासा पर सोने गया था. बासा पर प्लास्टिक के बने तंबू में वह अकेले सोया करते थे. रात के बारह बजे के करीब उनका पति रेल लाइन को पार कर खून से लथपथ होकर घर पहुंचा और निढाल होकर गिर कर अचेत हो गया. उनके पति ने उसे बताया कि दो अपराधियों ने उसे पकड़ कर गोली मार दिया. उस पर दूसरा गोली भी चलाना था. अपराधियों से गुत्थम गुत्थी कर वह छूट कर भागते हुए किसी तरह घर पहुंचा है. गोली मारने के बाद अपराधी रेल लाइन किनारे की तरफ भाग निकला. घायल किसान के बड़े भाई सिकंदर मंडल ने बताया कि अपराधियों के भागते समय एक अपराधी का चप्पल छूट गया है. घटना को लेकर मलेनियां मिर्जापुर गांव सहित आसपास रहने वालों में दहशत व्याप्त था. भय से लोग खुल कर बताने से कतरा रहे थे. जिस जगह किसान पशुपालक का बासा है. उस जगह समीप में किसी का बासा या घर नहीं है. सुनसान क्षेत्र देख कर अपराधियों ने इसका लाभ उठाया और किसान को गोली मारने के घटना को अंजाम दिया. परिवार सहित ग्रामीणों ने बताया कि किसान राधे मंडल का किसी से दुश्मनी नहीं है. थोड़ी बहुत खेती बाड़ी और पशु पालन कर वह परिवार का किसी तरह भरण पोषण करता है. बासा के समीप से रेलवे लाइन पार कर मलेनियां मिर्जापुर जाने का रास्ता है. बासा पर मवेशी की सुरक्षा के लिए किसान रात में टार्च का रोशनी जलाकर आस पास देखा करता था. शायद यही बात अपराधियों को नगवार लगती होगी. आशंका है कि अपराधियों ने इसी वजह से किसान राधे मंडल को गोली मारा है. हालांकि किसी तरह के आशंका का कोई पुख्ता आधार सामने नहीं आ सका था. चार माह पूर्व बनाया था बासा ———————————— मलेनियां मिर्जापुर निवासी किसान राधे मंडल बीते चार माह पूर्व गांव में बाढ़ का पानी आने पर रेलवे लाइन किनारे बासा बना कर रहता आ रहा था. बासा पर दो भैंस के अलावा उनके साथ कोई नहीं रहता था. बासा से सटे रेलवे के जमीन पर उसकी खेती है. घर में खाना खाकर रोज रात को बासा में सोने आ जाना उनका नित्य का नियम बन चुका था. उस रात वह बासा पर आकर नींद लेने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच दो अपराधी आ धमका और उसके सीने में गोली मार कर फरार हो गया. गट्टी प्लांट में रहने वाले को पता नहीं चला तकरीबन दौ सौ मीटर के दूरी पर अवस्थित गिट्टी प्लांट के परिसर में रहने वाले लोगों को गोली चलने का पता नहीं चल पाया. अलबत्ता किसी को गोली चलने का आवाज सुनाई नहीं दिया. अपराधी गोली मार कर आराम से निकल गया. माना जा रहा है कि गोली मारने वाला अपराधी आसपास क्षेत्र का हो सकता है. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि गोली से घायल किसान पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें