11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में मां-बेटा सहित एक अन्य युवक घायल, दो रेफर

दोनों मां-बेटा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया.

तारापुर-खड़गपुर एवं रघुनाथपुर-गौरा मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में शुक्रवार को कच्ची मोड़ के समीप हाइवा व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-गौरा मार्ग में यात्री से भरी एक ई रिक्शा के पलट जाने से एक यात्री घायल हो गये. बताया जाता है कि कच्ची मोड़ के समीप हाईवा व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में महकोला गांव निवासी सुरेश बिंद की पत्नी मंजू देवी एवं उसका 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब सोनू अपनी मां मंजू देवी को लेकर बाइक से खड़गपुर बाजार आ रहा था. तभी तभी कच्ची मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाईवा व बाइक में टक्कर हो गई और मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों मां-बेटा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथ-गौरा मार्ग में यात्रियों से भरी एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गौरा पुल के समीप पलट गई. जिसमें ई रिक्शा पर सवार रघुनाथपुर गांव निवासी क्रांति पासवान का पुत्र टुकटुक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भी इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जबकि ई-रिक्शा पर सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली रूप से चोट लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें