रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड से न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित है बल्कि कुहासे की वजह से भी अवागमन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 11 जनवरी को भी सुबह में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. बाद में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
अगले 3-4 दिनों में बढ़ेगा पारा
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें अगले 24 घंटे दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3-4 दिनों में इसमें धीरे धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. शाम के वक्त शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग ने सुबह में बच्चों व बुजुर्गों के साथ-साथ हृदय रोगियों व मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में
फिलहाल झारखंड की स्थिति ये है कि सभी जिलों का 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. गुरुवार को तो मैक्लुस्कीगंज का पारा एक डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुबह सुबह वहां के लोगों को ओस के बूंदी जमी हुई दिखाई पड़ रही है. बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी देखा गया. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया. बता दें कि देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में हो रही बर्फबारी के ऐसी स्थिति राज्य में देखने को मिल रही है.
Also Read: Jharkhand Weather: क्या झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट ? वैज्ञानिकों ने जतायी आशंका