11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर भागने के मामले में अज्ञात पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया से चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर भागने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कुमार धर्मकांटा के पास से ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर भागने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में पीड़ित चालक कोडरमा जिला के चांदवाड़ा थाना क्षेत्र के उरमामोड़ गांव निवासी मो कमाल ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में चालक ने कहा है कि वह ट्रक नंबर ( जेएच- 02 एएम 8507 ) का चालक सह मालिक है. मंगलवार को रामगढ़ जिला के ऑर्डर का सामान लोड करने के लिए कुमार धर्म कांटा पहुंचा था. माल लोड नही होने के कारण चालक उक्त स्थान पर अपनी ट्रक खड़ा कर खाना खाकर आराम कर रहा था. इसी दौरान चालक के पेट में अचानक दर्द होने लगा. शाम को एक व्यक्ति आया और अपने नाम जमाल बताते हुए खुद को रीचा ट्रांसपोर्ट का कर्मचारी बताया. इस दौरान चालक ने उक्त व्यक्ति को दवा लाने की बात कही. इसके बाद व्यक्ति ने दवा, ओआरएस, बिस्कुट, मिठाई व दवा लाकर चालक को दे दी. चालक ने बताया कि इस दौरान उसने ओआरएस ग्लास में घोलकर उसे पिलाया, जिसके पीने के बाद वह नशा में आ गया और सो गया. दूसरे दिन बुधवार की शाम को नींद खुली तो देखा कि वह सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा है. उठने के बाद वह वापस कुमार धर्म कांटा पहुंचा तो अपना ट्रक गायब पाया. इसके बाद आसपास के इलाके में ट्रक की खोजबीन की लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी, जिसे आरोपी लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि ट्रक में उसका मोबाइल, 30,000 रुपये, आधार कार्ड, लाईसेंस,पैन कार्ड व वाहन के कागजात था. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें