11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर जमकर झूमे आदिवासी समाज के लोग

चितरा कोलियरी में पांच दिवसीय सोहराय पर्व शुरू

चितरा. कोलियरी क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांवों में शुक्रवार से प्रकृति पूजन का पांच दिवसीय सोहराय पर्व का आगाज हो गया है. वहीं, सोहराय पर्व कोलियरी क्षेत्र के जमुआ, मुर्गाबानी, तुलसी डाबर, बाराटांड़ गोपालपुर समेत अन्य गांवों में सोहराय पर्व मनाया जा रहा है. आदिवासी समुदाय के लोगों काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. घरों की साफ सफाई समेत अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में आदिवासी नेता होपना मरांडी ने कहा कि शुक्रवार को स्नान करने के बाद गॉड पूजा की गयी. इसके साथ ही सोहराय पर्व का शुभारंभ कर दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि सोहराय के दौरान प्रकृति की पूजा की जायेगी. साथ ही पर्व के दौरान सभी एक साथ जमा होकर मांदर की थाप नाचते और गाते हैं. जिससे सामाजिक समरसता का संदेश समाज के लोगों दिया जाता है. जिससे सभी समाज के लोग एकजुट होकर खुशी पूर्वक जीवन यापन करने का संदेश भी दिया जाता है. ——————– चितरा कोलियरी में पांच दिवसीय सोहराय पर्व शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें