छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शुक्रवार को बीडीओ डा राकेश गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक की. पीएम आवास 02.0 के लिए नये लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए आहूत बैठक में अधिकांश मुखिया के अलावे आवास कर्मी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में आवास योजना का लाभ देने के लिए सुयोग्य लाभार्थियों का 31 मार्च तक सर्वे करना है. लेकिन प्रखंड कार्यालय द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक सर्वेक्षण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. पंचायत के सभी वार्डों में जाकर योग्य लाभार्थी को चिन्हित कर सूचीबद्ध करेंगे. तत्पश्चात ग्रामसभा से अनुमोदन के बाद प्राथमिक सूची तैयार की जायेगी. लाभार्थी का राशन कार्ड, पति पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जमीन का रसीद प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थी का सूची तैयार करेंगे. पक्का मकान वाले या तय नये मापडंड के विरुद्ध किसी व्यक्ति का सूची में नाम नहीं जोड़ना है. इस बात का ख्याल जरूर रखेंगे. बताया कि सर्वेक्षण कार्य या प्राथमिक सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार का अवैध उगाही नहीं हो इसपर सभी मुखिया से नजर रखने का अनुरोध किया. बैठक के दौरान कई पंचायत के मुखिया ने सूची तैयार करने को लेकर समस्याओं से अवगत कराया और आवश्यक बिंदुओं पर मार्गदर्शन लिया. बैठक में सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, किशोर कुमार मुन्ना, वीवी साजदा खातुन, शंभू कुमार सिंह, मकशुद मसन, मनोज कुमार राय, प्रभु कुमार प्रेम, उपेंद्र शर्मा, संतोष मंडल, बिनोद सरदार, आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर व रौशन कुमार जायसवाल के अलावे सभी आवास सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है