पीएम आवास के लिए सर्वे का कार्य शुरू, पहले दिन बीडीओ ने घर-घर जाकर किया सर्वे तारापुर/ बरियारपुर/ संग्रामपुर प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए सर्वे का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. तारापुर, बरियारपुर एवं संग्रामपुर में बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ पंचायतों का भ्रमण कर सर्वे किया. बीडीओ ने बताया कि आवास योजना के लिए आगामी 31 मार्च तक सर्वे का कार्य किया जायेगा. तारापुर : आवासविहीन परिवारों को चिह्नित करने के लिए बीडीओ प्रशांत कुमार ने वार्ड सदस्य के साथ बेलाडीह पंचायत पहुंचें. जहां वार्ड सदस्य द्वारा बताये गये आवासविहीन लोगों के घर-घर जाकर जायजा लिया और देखा कि वे किस प्रकार अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं. इस दौरान जो लोग आवासविहीन मिले, उसका नाम मुखिया द्वारा पहले से ही सूची में नाम डलवा रखा है. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2018 में भी आवास योजना का सर्वे कराया गया था. इस सर्वे में जितने आवासविहीन लाभुक को चिन्हित किया गया था. लगभग सभी लाभुकों को आवास दिया जा चुका है. सात वर्ष बाद वर्ष 2025 में एक बार फिर से नये आवासविहीन लाभुकों को चिन्हित करने के लिए सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने पात्र लाभुकों से कहा कि आवश्यक कागजात के साथ निर्धारित फॉर्म भर कर जमा करें. बरियारपुर : बीडीओ श्वेता कुमारी ने एप के माध्यम से करहरिया पश्चिमी, करारिया पूर्वी एवं बरियारपुर दक्षिणी पंचायत का सर्वे किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 11 पंचायतों का बारी-बारी से सर्वे किया जाएगा. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. सर्वे का कार्य 10 जनवरी से 31 मार्च तक होना है. सर्वे के दौरान वैसे लाभुक को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा, जिसके परिवार का वार्षिक आय कम होगी और 5 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होगी. मौके पर पर्यवेक्षक नितु कुमारी, आवास सहायक शैलेंद्र कुमार, मो. परवेज, पीआरएस पवन वर्मा उपस्थित थे. संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छूटे हुए योग्य लाभुकों के सर्वे का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. यह कार्य बीडीओ अनीश रंजन के नेतृत्व में आवास सहायकों की टीम द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार को बीडीओ ने ददरीजाला पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर सर्वे किया. बताया गया कि सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा. सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद योग्य लाभार्थियों के नाम आवास ऐप प्लस 2.0 में जोड़े जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि सर्वे के लिए प्रत्येक पंचायत में आवास सहायकों और कर्मियों की टीम को लगाया गया है. हालांकि कुछ पंचायतों में शुरुआती दौर में तकनीकी समस्याओं के कारण कार्य में थोड़ी कठिनाई हो रही है. लेकिन इन समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है