11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय मंडल के सभी कर्मचारी 16 से करेंगे हड़ताल

कई मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

प्रतिनिधि, अररिया

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 जनवरी से न्याय मंडल अररिया के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को न्याय मंडल अररिया व फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी एकत्रित हुए. कोर्ट कर्मचारियों ने बिहार सरकार के द्वारा पारित आदेश की प्रतियां जलाया व मांगों के समर्थन में नारे लगाये. न्याय मंडल के सभी कर्मचारियों ने विधि विभाग के निर्णय के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. कर्मियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने से पूर्व वे कार्यालय की चाबी जिला जज के कार्यालय को सौंप देने की बात कही है. कर्मचारियों ने बताया कि वेतन विसंगति को दूर करने, सभी तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली व विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की उनकी मांग है.

——–

स्कूल बस की ठोकर से दो युवक घायल

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के राजगंज के समीप शुक्रवार दोपहर स्कूल बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा घायल एक युवक जो मुरलीगंज निवासी बिट्टू पासवान पिता वरुण पासवान को बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर कर दिया गया. जहां गंभीर स्थिति में इलाज जारी है. घायल युवक में मुरलीगंज निवासी बिट्टू पासवान पिता वरुण पासवान व मधेपुरा जिले के आलम नगर फुलैत निवासी रूपेश कुमार साह बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार बिट्टू पासवान राजगंज स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल कर्मी है. वहीं रूपेश कुमार साह पेट्रोल पंप के आगे दुकान चलाता है. दोनों युवक शुक्रवार को दोपहर एक बाइक पर सवार होकर नरपतगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच स्कूली बस ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद जहां बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गंभीर रूप से घायल पेट्रोल पंप कर्मी बिट्टू पासवान का इलाज गंभीर स्थिति में नेपाल का अस्पताल में जारी है. जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें