सारवां. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की दो सदस्यीय केंद्रीय टीम शुक्रवार को सीएचसी पहुंची. केंद्रीय टीम की सदस्य डॉ प्रियंका और डॉ प्रज्ञा ने सीएचसी सारवां समेत कुषमाहा व बंदाजोरी उपस्वास्थ्य केंद्र में जांच-पड़ताल की. इस दौरान सदस्यों ने आयुष्मान भारत, कोल्ड चैन रूम, प्रसव कथा समेत वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने प्रत्येक दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, उनको दिये जाने वाली सुविधा, संस्थागत प्रसव, आपात सेवा, एंबुलेंस सेवा, नियमित टीकाकरण, टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया, कुष्ट, पीएम मातृ शिशु जननी आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के कर्मियों से पूछताछ की. टीम ने सहिया को मोबाइल और साइकिल के संबंध में पूछताछ की गयी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने टीम को सीएचसी में चिकित्सकों की कमी के साथ मैन पावर की कमी के संबंध में अवगत कराते हुए केंद्र स्तर पर उठाने का आग्रह किया. कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लक्ष्य के अनुसार चलाया जा रहा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराये जाने वाले स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली गयी. मौके पर देवघर के डाॅ दिग्विजय, डीपीएम अवधेश कुमार सिंह, डीपीसी परवीन सिंह, एसटीएलएस संतोष सिंह, निरंजन कुमार, एमपीडब्ल्यू सर्वेश्वर सिंह, जयकांत तांती, बिरेंद्र विक्रम, लिपिक मोना कुमारी, चितरंजन सिंह, संगणक सौरभ रिचर्ड, अंकित भारद्वाज, उदय नारायण झा, बीडीएम प्रशांत कुमार, बाम आलोक कुमार के अलावा सीएचसी व उपस्वास्थ्य केंद्र कर्मी मौजूद थे. ————- दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सीएचसी व कुषमाहा, बंदाजोरी में की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है