11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी कार्य में लखीसराय लक्ष्य प्राप्ति के करीब

राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी कार्य संपादन में लखीसराय लक्ष्य प्राप्ति से अब बमुश्किल दो कदम पीछे रह गया है.

लखीसराय. राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी कार्य संपादन में लखीसराय लक्ष्य प्राप्ति से अब बमुश्किल दो कदम पीछे रह गया है. विभाग द्वारा पूर्व में निर्धारित 31 दिसंबर तक राशन कार्डधाकरों का ई-केवाईसी करने के लिए अंतिम तिथि के बाद हुए सर्वेक्षण में लखीसराय वैसे तो राज्य भर में 11वें स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन स्थानीय आंकड़ों पर पर ध्यान दिया जाय, तो यह 98.89 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में सफल रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने को लेकर राशन कार्डधाकरों को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग ई-केवाईसी से गुजरने का कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से जारी है. जिसमें काफी हद तक सफलता लखीसराय जिले को मिल चुकी है. एसडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा के बाद से पंचायत में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा प्रत्येक सप्ताह इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिशा निर्देश देने के कार्य से यह सफलता मिली है. पंचायत में शिविर के माध्यम से ऑन स्पॉट इस पर कार्य किया जा रहा था. इधर, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राशन कार्डधारकों के लिए आधार सीडिंग हेतु एक और मौका दे रही है. जिसमें ई- केवाईसी को लेकर राशन कार्डधारकों को अंतिम रूप से 31 मार्च तक का अवधि विस्तार दिया गया है. जबकि एक अप्रैल से नाम विलोपित कर बिना ई-केवाईसी कराये सदस्यों के विरुद्ध खाद्यान्न लाभुक परिवार को नहीं दिया जायेगा. जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य की गयी है. इसके लिए प्रत्येक सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई पॉस यंत्र के माध्यम से निशुल्क आधार सीडिंग करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें