परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिठला में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच हिंदी व हिंदी दिवस के महत्व को बताया गया. विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम एकता और संस्कृति गौरव की वैश्विक आवाज को चित्रकारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया. शिक्षकों ने बताया कि यह थीम अंतरराष्ट्रीय संचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम के रूप में हिंदी के महत्व पर जोर देता है. वैश्विक मंचों पर इसके उपयोग को प्रोत्साहित करता है. मौके पर रितिका कुमारी, प्रिया भारती, काजल कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी ने सुंदर लिखावट व मनमोहक चित्रकला के जरिये कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान शिक्षक आशुतोष कुमार, मो रियाजुद्दीन, सज्जन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजलि कुमारी, नंदिनी रानी़, सितारा खातून, सिंधु कुमारी, उषा कुमारी आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है