किशनगंज.कृष्णापुरी पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान से जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान और युवा जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जिले के चारों विधानसभा सीटों की समीक्षा की गई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि किशनगंज जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान के नेतृत्व में पार्टी को विशेष रूप से मजबूत किया जा रहा है. आगामी चुनावों में निश्चित रूप से राजग गठबंधन को इसका लाभ मिलेगा. लोजपा रामविलास सौ प्रतिशत स्ट्राईक रेट के साथ जीत सुनिश्चित करने में लगी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस माह के अंत तक किशनगंज आने की योजना बन रही है ताकि पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जा सके. पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि जिले में बहुत जल्द राजग गठबंधन के द्वारा कार्यकर्ताओं का समीक्षात्मक सम्मेलन किया जाना है. जिला अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि बूथ कमेटी की सारी सूची को प्रदेश कार्यालय में समर्पित किया जाना है. पार्टी की मजबूती के लिए और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई हैं. मकर संक्रांति के बाद से प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम तय किया जाना है और आगामी दिनों में हमारे नेता चिराग पासवान का कार्यक्रम किशनगंज जिले में तय किया जाना हैं.बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी सह जमुई के सांसद अरुण भारती ने जिलाध्यक्ष और युवा जिलाध्यक्ष से संगठन को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और विधानसभा सभा चुनाव को लेकर आपसी चर्चा की गई. आगामी दिनों में किशनगंज के सभी विधानसभा का भ्रमण किया जाना और विधानसभा के प्रभारियों और प्रखंड के प्रभारियों के साथ भी समीक्षा किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है