11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध जांच के लिए मिले आधुनिक मशीन

विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ-सुधा डेयरी की ओर से शुक्रवार को टाउन हॉल में 11वीं वार्षिक आमसभा हुई.

विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ-सुधा डेयरी की ओर से शुक्रवार को टाउन हॉल में 11वीं वार्षिक आमसभा हुई. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर व जमुई के 330 स्थानीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. सभी ने दूध जांचने की आधुनिक मशीन की मांग उठायी, ताकि पशुपालक दूध के क्रीम से संतुष्ट हो सके. कार्यक्रम के सभापति अशोक यादव थे, तो विमूल संघ के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्षों का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉम्फेड, पटना के महाप्रबंधक आरके मिश्रा थे. इस दौरान स्थानीय अध्यक्षों ने समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान को लेकर प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने आश्वासन दिया. कार्यक्रम का समापन अध्यक्षों को सम्मानित कर किया गया. सभापति अशोक यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. युवा दिवस पर पतंग महोत्सव कल, होंगे विविध आयोजन

युवा दिवस एवं मकर संक्रांति को लेकर 12 जनवरी रविवार को सुबह 11:30 बजे लाजपत पार्क मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें विविध प्रतियोगिता होगी. बच्चों के लिए सैक रेस, युवाओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, पुशअप एवं स्किपिंग प्रतियोगिता, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए वॉकिंग रेस प्रतियोगिता होगी. उक्त जानकारी देते हुए आयोजक पार्षद नंदिकेश शांडिल्य ने बताया कि विजेताओं को भागलपुर की महापौर डॉ वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ सलाहुद्दीन हसन एवं पार्षदों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें