भागलपुर. जवाहरलाल मेडिकल काॅलेज परिसर में पारा मेडिकल कोर्स के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुक्रवार को शुरू हुई. दूसरी पाली की काउंसिलिंग में भागलपुर समेत मुंगेर, बांका व जमुई के करीब एक हजार विद्यार्थियों शामिल होंगे. इनमें अबतक 110 की काउंसिलिंग हाे चुकी है. 12 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए नौलखा परिसर में चार काउंटर बने हैं. छात्रों ने कहा कि काउंसिलिंग की गति काफी धीमी है. इसके बाद नामांकन पारा मेडिकल कोर्स में इन जिलों के सरकारी व निजी संस्थानों में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है