प्रतिनिधि, पिपरवार.
हेम्स कॉरपोरेशन के असंगठित मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार शाम को समझौता के बाद समाप्त हो गया. वे हाई पावर कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से हड़ताल पर थे. जानकारी के अनुसार संगम विहार क्लब में जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में मजदूर प्रतिनिधि यूसीडब्ल्यूयू के जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो की हेम्स कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि लालेश्वर महतो के साथ वार्ता हुई. जिसमें पेलोडर ऑपरेटरों के वेतन में 2052 रुपये व अकुशल मजदूरों के वेतन में 2752 रुपये की बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी. ज्ञात हो कि साइडिंग के मजदूर पांच सूत्री मांगों को लेकर सात जनवरी से हड़ताल पर थे. इसकी वजह से साइडिंग से कोयले का डिस्पैच पूरी तरह ठप था. मौके पर सीएचपी पीओ धनंजय कुमार, एसओपी नागेश गौतम, एरिया सिक्यूरिटी अफसर हेमचंद महतो, सुखी गंझू, डेगन प्रजापति, बिजली महतो, चमन महतो आदि उपस्थित थे.हड़ताल से 18 करोड़ का नुकसान :
बचरा साइडिंग के मजदूरों की हड़ताल से चार दिनों तक साइडिंग से एक रैक भी कोयले का डिस्पैच नहीं हुआ. वहीं, साइडिंग में कोयला रखने की जगह नहीं बचने से सीएचपी से कोयला लेकर आनेवाले हाइवा डंपरों का परिचालन रुक गया. इससे सीसीएल को लगभग छह करोड़ व भारतीय रेलवे को मालभाड़े के रूप में 12 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं, डंपरों के परिचालन नहीं होने से मालिक व चालकों को नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है