11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में 50 स्थानों पर हो चुकी है चोरी

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गयी है. चोर घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग जा रहे हैं

चतरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गयी है. चोर घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग जा रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. हर रोज कहीं न कहीं चोरी की घटना घट रही है. एक माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 50 स्थानों पर चोरी की घटना घटी है. सबसे अधिक चोरी की घटना चतरा सदर व सिमरिया थाना क्षेत्र में हुई है. चोर घर, दुकान, स्कूल व मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. चोर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोर योजना बना कर चोरी कर रहे हैं. कोई रेकी करता है तो कोई घर व दुकान में घुस कर चोरी करता है. चोर ज्यादातर बंद घर, स्कूल व दुकानों को निशाना बना कर चोरी कर रहे हैं. इस वजह से लोग डर से घर छोड़ कर बाहर नहीं जा रहे हैं. कई जगहों पर लोग रात में पहरा दे रहे हैं. चोरी की कई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक्का-दुक्का मामले में ही पुलिस को सफलता मिली है. वाहनों से बैट्री की भी चोरी हो रही है.

पुलिस नहीं करती है नियमित गश्त

पुलिस द्वारा नियमित रूप से गश्त नहीं किये जाने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. पुलिस गश्त पर निकलती है, लेकिन एक ही जगह गाड़ी खड़ी कर रात बिता देते हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस रात्रि गश्त के दौरान मुख्य सड़कों पर ही गश्त लगाती रहती है और वाहनों से वसूली करती है. गली-मुहल्लों में गश्त नहीं हो रही है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं.

कब कहां हुई चोरी

सदर थाना क्षेत्र स्थित पकरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के घर से 10 दिसंबर को नकद, सोने चांदी की गहने की चोरी, 14 दिसंबर को सीआरपीएफ कैंप के सामने शाहिद जेनरल स्टोर में 4500 नकद सहित 90 हजार के सामान की चोरी, 17 दिसंबर को गंदौरी मंदिर स्थित उत्तम विश्वकर्मा गैरेज में दरवाजा तोड़ कर कई सामान की चोरी, गैरेज के बगल में पार्ट्स दुकान में चोरी, 18 दिसंबर को गोढ़ाई पंचायत के बसरिया गांव निवासी परमेश्वर साहू के घर के बाहर से बोलेरो की चोरी, 29 दिसंबर को सीमा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ब्राहमणी में बायोमैट्रिक डिवाइस, 30 किलो चावल व अन्य सामान की चोरी, नगवां मुहल्ला में एक घर में चोरी, सात जनवरी को आरा हाई स्कूल से तड़ित चालक की चोरी, आठ जनवरी को पांचवां मुहल्ला में एक घर में चोरी हुई हैं. इसके अलावा सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन में 25 दिसंबर को कंप्यूटर सेट व अन्य सामान की चोरी, 31 दिसंबर को तलसा गांव में छह घरों में गहने, नकद समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी, छह जनवरी को बगरा गांव में सुधीर कुमार सिंह के घर में दो लाख के गहने व नकद की चोरी, सात जनवरी को लिपदा गांव में वाहनों से बैट्री की चोरी, आठ जनवरी को लोबगा गांव से जेनरेटर की चोरी हुई. वहीं राजपुर थाना क्षेत्र स्थित भदुआ गांव में 28 दिसंबर को पांच घरों से चोरों ने 79 हजार नकद व एक लाख रुपये के गहने चुरा लिया. कुंदा थाना क्षेत्र स्थित यूएमएस पोटमदोहर से में 10 दिसंबर को 12 बोरा चावल व तीन सोलर प्लेट की चोरी, 30 दिसंबर को लोटवा गांव में इंद्रदेव भारती के घर से नकद, गहने की चोरी, प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित प्लस टू उवि से छह जनवरी को खेल सामग्री व उमवि भुसिया में कंप्यूटर सेट की चोरी. हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय जावादोहर से में 10 दिसंबर को सोलर प्लेट की चोरी, सात जनवरी को नौकाडाहा मोड़ स्थित मोबाइल दुकान से चार लाख के सामान की चोरी हुई. मयूरहंड थानांतर्गत करमा चौक स्थित बिजली घर में 15 दिसंबर को चोरी, सोकी में संतोष के ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी, 11 दिसंबर को करमा स्थित मोबाइल दुकान में चोरी, 16 दिसंबर को इटखोरी थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ स्थित राजू कुमार व दीपक कुमार की गुमटी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की चोरी हुई हैं. इसके अलावा गिद्धौर, पत्थलगड्डा, लावालौंग, वशिष्ठ नगर, टंडवा थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटना घटी है.

एसपी ने कहा

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने कहा कि सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को चोरी की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व में चोरी के मामले में जेल गये लोगो की पहचान करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया हैं. जल्द ही चोरी की घटना पर विराम लगेगा और चोर सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें