Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक बादली सीट को इस बार हॉट सीट माना जा रहा है. यहां 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं बादली विधानसभा सीट के बारे में.
बादली सीट का क्या है सियासी समीकरण
बादली विधानसभा सीट दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और यहां कुल करीब 1 लाख 40 हजार मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 79 हजार से अधिक हैं, जबकि महिला मतदाता की संख्या 60 हजार से अधिक है. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा को जीत मिली थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में परिणाम अलग हो सकते हैं.
किसके किसके बीच होगा इस बार सियासी लड़ाई
इस बार बादली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने दीपक चौधरी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी इस सीट से देवेंद्र यादव को टिकट दिया है, जो पहले भी यहां चुनाव लड़ चुके हैं.
कैसा रहा है इस सीट का इतिहास
2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. 2020 में AAP के अजेश यादव ने 69,357 वोट हासिल कर भाजपा के विजय कुमार भगत को 29,000 से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं, कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 27,449 वोट मिले थे. 2015 में भी अजेश यादव ने 72,795 वोट हासिल कर कांग्रेस के देवेंद्र यादव और भाजपा के राजेश यादव को हराया था
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी CEC की बैठक खत्म, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल
यह भी पढ़ें.. नरेला सीट पर किसका चलेगा सिक्का ? क्या है यहां के प्रमुख मुद्दे, जानें