Viral Video Prank With Scammer: सोशल मीडिया वॉयस आर्टिस्ट तान्या नांबियार ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्कैमर के साथ एक मजेदार प्रैंक करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में तान्या ने अपने खास अंदाज में स्कैमर को उलझाया, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस हंसी-खुशी भरे प्रैंक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
आजकल स्कैमर्स की संख्या बढ़ गई है, जो फोन कॉल्स, मैसेजेस आदि के जरिये लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं. हालांकि, अब कई लोग इन फ्रॉड के तरीके से परिचित हो चुके हैं और उन्हें तगड़ा जवाब देते हैं. वायरल वीडियो में वॉयस आर्टिस्ट तान्या नांबियार ने भी एक स्कैमर को अपनी चालाकी से परेशान कर दिया.
तान्या के पास एक स्पैम कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल को काटने के बजाय, स्कैमर के साथ प्रैंक करने का निर्णय लिया. अपनी आवाज बदलकर उन्होंने स्कैमर को परेशान किया, जो खुद को एक बैंक प्रतिनिधि बताते हुए क्रेडिट कार्ड का ऑफर देने लगा था. तान्या की इस मजेदार चाल ने स्कैमर को पूरी तरह से उलझा दिया.
तान्या नांबियार ने एक स्कैमर को परेशान करने के लिए उसके साथ कॉल पर प्रैंक किया. जब स्कैमर ने पूछा कि क्या तान्या को क्रेडिट कार्ड ऑफर में दिलचस्पी है, तो तान्या ने अपनी आवाज बदलकर सवाल किया – क्या आप अकेले हैं और किसी दोस्त की तलाश कर रहे हैं? इसके बाद उसने कहा कि अगर स्कैमर बातचीत जारी रखना चाहता है तो – एक दबाएं. स्कैमर ने तुरंत बटन दबा दिया, और तान्या ने मजाकिया अंदाज में कहा- आपकी समय सीमा समाप्त हो गई है. यह सुनकर स्कैमर ने गुस्से में फोन काट दिया. तान्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तान्या के प्रैंक कॉल वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने इसे मजेदार बताया, जबकि एक अन्य ने कहा कि स्कैमर को समझ में नहीं आया कि कॉल काटे या बात जारी रखे. एक यूजर ने लिखा कि फ्रॉड करने वाले इसी के हकदार हैं कि उनके साथ भी फ्रॉड किया जाए.
Viral Video: जब तक सांस है, तब तक आस है! देखिए कैसे नदी में मगरमच्छों से घिरे जेब्रा ने पलट दी बाजी