Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. पिछले कुछ दिनों से प्रचंड ठंड का सामना लोग कर रहे हैं. राज्य मौसमी माहौल पर पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है. इसके असर से अब ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. अगले तीन दिनों तक बिहार का वेदर कैसा रहेगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है.
बिहार का पारा चढ़ा, तापमान में बढ़ोतरी
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में उच्चतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. न्यूनतम तापमान भी दो से चार डिग्री तक बढ़ा है. जिससे लोगों को राहत मिली है. जानिए बिहार में बारिश के आसार किन जिलों में है.
ALSO READ: Bihar Weather: धूप ने कनकनी पर लगाया ब्रेक, देखिए वीडियो फिर कब से बढ़गी कनकनी
बिहार में बारिश के आसार
बिहार में मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी नरमी आएगी. यानी अगले तीन दिनों तक ठंड में थोड़ी कमी रहेगी. शनिवार को राज्य में कई जगहों पर हल्का और मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 12 जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
कहां कितना तापमान रहा
इधर, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड में थोड़ी कमी आई है. राज्य का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचा. सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी का रहा. यहां ठंड सबसे अधिक महसूस की गयी. यहां का तापमान 5 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि जमुई में 5.4, बांका में 5.7, राजगीर और वैशाली में 6.8 ,बक्सर में 7.2 और मोतिहारी में भी 7.2 डिग्री तापमान रहा.