देवरी थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव की 28 वर्षीय विवाहिता नंदनी तिवारी के साथ धनबाद के हीरापुर स्थित ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर देवरी थाना में पति सूरज मिश्रा सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा शुक्रवार को दर्ज किया गया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 21 नवंबर 2022 को उसका विवाह धनबाद के हीरापुर निवासी सूरज मिश्रा के साथ हुआ थी. विवाह के समय पिता ने 21 लाख रुपये खाता में ट्रांसफर किया. साथ ही बीस लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात औक पांच लाख रुपये की घरेलू सामान दिया. विवाह के दस दिन के बाद पति सूरज मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, ननद खुशबू चौबे, देवर सौरभ मिश्रा व देवघर के सरावां थाना क्षेत्र के नारंगी गांव निवासी मामा ससुर प्रवीण राय ने दहेज नहीं लाने का ताना देने के साथ-साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. उस पर मायके से दहेज के रूप में 15 लाख रुपये लाने के दबाव डालने लगे. दो जुलाई 24 को सभी आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट और गला दबाकर जान मारने की कोशिश की. जब उसका दम घुटने लगा तब वह चिल्लाने लगी. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से उसके जेवरात को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक जब वह गर्भवती हो गयी, तो पति ने गर्भपात करवा दिया गया. आवेदन में पीड़िता के द्वारा बताया गया कि उसका पति बेंगलुरु में रहता है. उसने पति पर किसी अन्य महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है