नगर थाना की पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी नगीना सिंह रोड निवासी तन्मय राज उर्फ शक्ति विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया गया कि पिछले गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड निवासी अल्तमस खान ने नगर थाना में मारपीट से संबंधित आवेदन दिया था. कहा था कि वह गुरुवार की शाम करीब सात बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन से अपना ई रिक्शा लेकर आ रहा था. तभी उक्त लोग उसे बीच सड़क पर रोक गाली गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर मारपीट करने लगे. इसी क्रम में उसका सिर फट गया. मारपीट का आरोप तन्मय राज के अलावा चरका तुरी समेत दो अज्ञात लोगों पर लगाया था. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि चरका तुरी समेत अन्य आरोपियों की खोज जारी है.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कोर्ट में गवाह के रूप में उपस्थित नहीं होने वाले एक प्राथमिकी अभियुक्त कोपा के मुमताज मियां को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी को अगस्त 2022 को ही कोर्ट में गवाह के रूप में उपस्थित होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ. इसे लेकर गवाह को कई बार कोर्ट के द्वारा नोटिस भी दिया गया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद कोर्ट ने गवाह के वारंट जारी कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है