फुसरो. मकर संक्रांति को लेकर बेरमो कोयलांचल के बाजारों में तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं. तिलकुट की सौंधी खुशबू फैल रही है. कारीगर तिलकुट बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं. लोग तिलकुट और तिल की बनी चीजों के अलावा लाई के लड्डू, चूड़ा, गुड़ आदि खरीद रहे हैं. मकर संक्रांति पर लोग सुबह स्नान व पूजा कर चूड़ा दही व तिलकुट का सेवन करने की परंपरा है. फुसरो बाजार में तिलकुल की दर्जनों दुकानें लगायी गयी हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि स्वादिष्ट तिलकुट उपलब्ध कराने के लिए गया व अन्य जगहों से कारीगर बुलाये गये हैं. तिलकुट के कई वैराइटी उपलब्ध हैं.
फुसरो बाजार में दर प्रति किलो
तिलकुट जेनरल : 200 रुपयेखजूर गुड़ तिलकुट : 280 रुपयेखस्ता चीनी तिलकुट : 260 रुपये
खोवा तिलकुट : 440 रुपयेगुड़ : 50 रुपयेखजूर गुड़ : 80 रुपये
चुड़ा : 50 रुपयेगोविंद भोग चुड़ा : 70 रुपयेकाला तिल लड्डू : 300 रुपयेसादा तिल लड्डू : 280 रुपयेबदाम लड्डू : 260 रुपये
गजक : 300 रुपयेमस्का : 200 रुपये
तिल पापड़ी : 500 रुपयेरेवड़ी : 280 रुपये
बाजरा लड्डू : 260 रुपयेचुड़ा मिक्स लड्डू : 200 रुपये
मुढ़ी मिक्स लड्डू : 200 रुपयेतिल कतरी : 300 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है