20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या मामले में पत्नी को पथरगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रील्स बनाने के चक्कर में पति पत्नी के बीच चल रहा था अनबन

पथरगामा तुलसीकित्ता में गुरुवार को दीनदयाल भगत के 38 वर्षीय पुत्र संतोष भगत के आत्महत्या के मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता दीनदयाल भगत के आवेदन पर मृतक की पत्नी शकुंतला कुमारी को पथरगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुत्र के आत्महत्या मामले में पत्नी द्वारा उत्प्रेरित किया गया, जिससे आहत होकर पुत्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी रिल्स बनाकर वीडियो अपलोड कर रही थी. यह बात संतोष भगत को नागवार गुजर रही थी. कई बार संतोष ने पत्नी को समझाया था. लेकिन पत्नी के पल्ले यह बात नहीं पड़ रही थी, जिससे आहत होकर संतोष भगत ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 7/25 बीएनएस के सुसंगत धारा के तहत कांड दर्ज कर मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें